
✍️Sumit gupta/8305141062
जशपुर के लोदाम से बड़ी खबर आ रही है जहां जशपुर,गुमला NH43 पर अज्ञात वाहन ने स्कूटी सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी जिस पर एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है जिसका प्राथमिक इलाज लोदाम के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है।

मिली जानकारी के अनुसार घटना अभी रात्रि लगभग 8:00 बजे की है दोनों युवक लोदाम की ओर से अपने गांव की जा रहे थे तभी अज्ञात वाहन ने स्कूटी सवार युवकों को जोरदार टक्कर मार दी, घटना लोदाम थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धोटाटोली जायसवाल ढाबा के पास की है,
दोनों युवकों की पहचान पड़ोसी राज्य “झारखंड के ग्राम मेराल” के रहने वाले है, मृतक युवक का नाम राहुल केरकेट्टा है वही घायल युवक का नाम अमन केरकेट्टा के नाम से हुआ है।।