
अज्ञात हमलावरों ने महिला सरपंच की धारधार हथियार से हत्या कर मौके से फरार हो गया. घटना के समय महिला अपने आंगन में नहा रही थी. हमलावर ने महिला का बेरहमी से गला रेत हत्या कर दिया. घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसर गया है.उक्त घटना तुमला थाना क्षेत्र का है.पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है.

मिली जानकारी अनुसार तुमला थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत डोंगादरहा के सरपंच प्रभावती सिदार अपने घर के आंगन में नहा रही थी.उसी दौरान अज्ञात हमलावरों ने घर मे घुसकर धारदार हथियार से मृतिका महिला सरपंच के ऊपर ताबड़तोड़ हमला कर गला रेत निर्ममतापूर्वक हत्या कर मौके से फरार हो गया. घटना के बाद गांव में सनाटा पसर गया है.घटना की सूचना मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है.फिलहाल अभी तक आरोपियों को पकड़ने में पुलिस को सफलता नही मिली है।।