HomeUncategorizedbig breking jashpur - नेशनल हाईवे 43 जशपुर, गुमला मार्ग में भीषण...

big breking jashpur – नेशनल हाईवे 43 जशपुर, गुमला मार्ग में भीषण सड़क हादसा 1घंटे तक स्टेरिंग में फंसा रहा ड्राइवर khabarupdate.live

✍️सुमित गुप्ता संपर्क नंबर 8305141062

जशपुर गुमला मार्ग नेशनल हाईवे 43 पर अभी रात्रि 11 बजे भीषण सड़क हादसा हो गया घटना जशपुर जिले के लोदाम की है प्रत्यक्ष दर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार ट्रक क्रमांक CG 14 MR 8372 कुनकुरी की ओर से आ रही थी और उसके आगे चल रहे अज्ञात ट्रक को पीछे से जोरदार ठोकर मार दी जिससे ट्रक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई ट्रक का पूरा केबिन और स्टेयरिंग दब गया जिससे ड्राइवर स्टेरिंग में ही फस गया,घटना की सूचना मिलते ही लोदाम पुलिस मौके पर पहुंची गई , स्टेरिंग में फंसे ड्राइवर को निकालने में जुट गई वहीं स्थानीय लोगों और पुलिस द्वारा बड़ी मस्कत से स्टेरिंग में 1 घंटे से फंसे ड्राइवर को दूसरे ट्रक से टोचन कर दबे हुए ट्रक की बॉडी और स्टेरिंग को खींचा गया जिसके बाद ड्राइवर को सुरक्षित निकालकर तत्काल इलाज के लिए भेज दिया गया।

दुर्घटनाग्रस्त ट्रक चालक को प्राथमिक इलाज के लिए लोदाम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर है,

दुर्घटनाग्रस्त ट्रक क्रमांक CG 14 MR 8372 जशपुर जिले के पत्थलगांव निवासी राजा अंसारी की बताई जा रही है, जो नागपुर से अनार लोड कर धनबाद मंडी जा रही थी, वही ट्रक चालक का नाम आकाश किंडो है जो जशपुर जिले के बंदरचूवा का निवासी है।।

लोदाम थाना प्रभारी हर्षवर्धन चौरासे ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त ट्रक तेज रफ्तार से अपने आगे चल रहे अज्ञात वाहन को पीछे से जोरदार ठोकर मारी जिससे यह दुर्घटना हुई मामले की बारीकी से जांच की जा रही है उसके बाद आगे की कार्रवाई कीजाएगी।।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!