HomeUncategorized30 मई 2025 को होगी जशपुर के डोडकाचौरा में SIS सुरक्षा अधिकारी...

30 मई 2025 को होगी जशपुर के डोडकाचौरा में SIS सुरक्षा अधिकारी कैडर की लिखित परिक्षा एवं चयन प्रक्रिया।।

✍️सुमित गुप्ता/संपर्क 8305141062

जशपुर — अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सुरक्षा कंपनी की में ऑफिस कैडर की नियुक्ति दिनांक 30 में 2025 को 100 सुरक्षा अधिकारी कैडर के पद पर आवेदन पत्र आमंत्रित किया जा रहा हैं जिसका परीक्षण के दौरान प्रारंभिक वेतन 27500 से शुरू होगा जो कि भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली एवं ग्लोबल इंडिया स्किल डेवलपमेंट क्षेत्र के ग्रेजुएट बेरोजगारों यूवको को सुरक्षा अधिकारी केंद्र के पद पर चयन प्रक्रिया 30 मई को SIS प्रशिक्षण केंद्र लाइवलीहुड कॉलेज डोढ़काचौरा ऑफिस में कराई जाएगी भर्ती से संबंधित जानकारी देते हुए SIS के कमांडेड श्री कुमार शिवेंद्र ने बताया है की सुरक्षा अधिकारी कैडर में भर्ती होने के लिए उम्मीदवार को ग्रेजुएट पास एवं 168 सेंटीमीटर लंबाई और उम्र सीमा 21 से 40 वर्ष होना अनिवार्य है राज्य सरकार के न्यूनतम वेतन अधिनियम एक्ट 1984 के अंतर्गत अन्य भत्ता योग्यता अनुसार पेंशन विधवा पेंशन ग्रेच्युटी. इसी ग्रुप इंश्योरेंस मेडिकल आवास एवं दो बच्चों को आईपीएस स्कूल देहरादून में पढ़ने की व्यवस्था इत्यादि अधिकारी ने जानकारी के लिए SIS की आधिकारिक वेबसाइट WWW.SISINDIA.COM पर भी फॉर्म ऑनलाइन भर सकते हैं या संपर्क नंबर 7004 623515 पर कॉल कर सकते हैं।।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!