

✍️सुमित गुप्ता/8305141062
पूरे देश भर में 12 अप्रैल 2025 को हनुमान जयंती धूमधाम से मनाया जाएगा वहीं ग्राम लोदाम में 11 अप्रैल से लेकर 12 अप्रैल तक हनुमान जन्म उत्सव के उपलक्ष में 24 घंटे चलने वाला अखंड हरि कीर्तन रखा गया है जिसकी कलश यात्रा 11 अप्रैल दिन शुक्रवार को प्रातः 7:00 बजे से पूरे रीति रिवाज और ढोल नगाड़े के साथ निकाली जाएगी, जिसमें आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के श्रद्धालु भारी मात्रा में शामिल होंगे आपको बता दे लोदाम में हर वर्ष हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में 24 घंटे चलने वाली अखंड हरी कीर्तन कराया जाता जिसमें छत्तीसगढ़ के साथ-साथ अन्य पड़ोसी राज्य जैसे झारखंड , उड़ीसा के भक्तगण शामिल होते हैं और 24 घंटे बिना रुकें चलने वाली अखंड हरी कीर्तन में श्रद्धालु राम नाम के भजन में मंत्र मुग्ध रहते है।।


अखंड हरी कीर्तन का आरंभ 11अप्रैल दिन शुक्रवार प्रातः 7:00 बजे कलश यात्रा से होगी जो लोदाम दुर्गा मंदिर पूजा स्थल से बाला नदी तक जाएगी और बाला नदी में संकल्प कर श्रद्धालुओं द्वारा जल भरा जाएगा और दुर्गा मंदिर पूजा स्थल तक पुनः वापस आएगी जिसके बाद सुबह 10:00 बजे से 24घंटे बिना रुके चलने वाले अखंड हरी कीर्तन आरम्भ हरे रामा हरे कृष्णा भजन से शुरू हो जाएगी जो 12 अप्रैल 2025 प्रातः 10:00 बजे तक चलेगी जिसका समापन एवं पूर्णाहुति मटकी फोड़ के बाद किया जाएगा ।।