
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय बगिया हेलीपैड, विकासखंड कांसाबेल पहुंच चुके है हेलीपैड पर मुख्यमंत्री का आईजी श्री अंकित गर्ग, कलेक्टर श्री रोहित व्यास सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण ने आत्मीय स्वागत किया।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय निज निवास बगिया पहुंच चुके है कल पारंपरिक रीति रिवाज पूजा अर्चना के बाद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय अपने परिवार के संग होली खेलेंगे सीएम साय अपने निज निवास बगिया में कल 14 मार्च 10:00 बजे से होली मिलन समारोह कार्यक्रम में शामिल होकर पत्रकार, स्थानीय कार्यकर्ता, सहित परिवार के संग होली खेलते और होली के रंग में रंगते नज़र आयेगे सीएम साय कई अन्य कार्यक्रम में भी होंगे शामिल।।