HomeUncategorizedबिग ब्रेकिंग लोदाम:- नेशनल हाईवे 43 हुआ खून से लाल, दुर्घटनाग्रस्त पीड़ितों...

बिग ब्रेकिंग लोदाम:- नेशनल हाईवे 43 हुआ खून से लाल, दुर्घटनाग्रस्त पीड़ितों को नहीं मिला 108 एंबुलेंस की सुविधा “सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोदाम”….khabarupdate.live

✍️सुमित गुप्ता/8305141062

लोदाम नेशनल हाईवे 43 पर सड़क दुर्घटनाएं बढ़ गई है लेकिन दुर्घटनाग्रस्त हुए पीड़ितों को नहीं मिल रहा है 108 एंबुलेंस का लाभ जी हां हम बात कर रहे है छत्तीसगढ़ झारखंड बॉर्डर पर स्थित लोदाम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की जहां आज सड़क दुर्घटना के दो मामले दर्ज किए गए है दोनों ही मामले में मरीज की हालत गंभीर बनी हुई है पहली दुर्घटना लोदाम टोल टैक्स के आगे अन्ना ढाबा मालिक के भांजे उमंग सिंह की स्कूटी और KTM बाइक आमने-सामने से भिड़ंत हो जाने से उमंग सिंह को गंभीर चोट आई है हालत नाजुक होने के कारण उसे झारखंड राज्य के रांची रेफर कर दिया गया है जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।।

वही दूसरा मामला अभी शाम 6:00 करम घाट नेशनल हाईवे 43 पर हुआ है जहां एक टेंपो चालक अनियंत्रित होकर पलट गया जिसे इलाज के लिए लोदाम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया था लेकिन स्वास्थ्य सुविधा न होने के कारण मरीज की हालत गंभीर होने पर उसके बेहतर इलाज के लिए जशपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया लेकिन 108 एंबुलेंस कि सुविधा पीड़ितों को नहीं मिल पा रही है 2 घंटे बीतने के बाद भी जब 108 की सुविधा नहीं मिली तो परिजनों ने अपने पैसों से निजी वहान बुक कर मरीज को जिला अस्पताल ले गए वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोदाम बीएमओ से जब इसकी जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि हमारे लोदाम सीएससी में एंबुलेंस की सुविधा नहीं दी गई है जिससे यहां मरीजों को बहुत परेशानियां झेलना पड़ता है लेकिन सबसे ज्यादा परेशानी दुर्घटनाग्रस्त होने वाले मरीज को उठानी पड़ती है क्योंकि उनकी हालत गंभीर होती है बीएमओ आशुतोष तिर्की का कहना है कि उन्होंने कई बार 108 के लिए लिखित मांग की है लेकिन अभी तक लोदाम सीएससी में 108 की सुविधा नहीं दी गई है।। आपको बता दें लोदाम स्वास्थ्य केंद्र पर लगभग आसपास के 20 से भी ज्यादा पंचायत के ग्रामीण आश्रित हैं लेकिन यहां स्वास्थ्य सुविधाएं शून्य है, जनता की जो मूलभूत सुविधा 108 है वह भी यहां के लोगों को नहीं मिल पा रही है, 108 की सुविधा नहीं होने के कारण कई बार कई मरीज बेहतर इलाज न मिलने के कारण उनकी मौत तक हो जाती है, देखना होगा प्रशासन कब तक लोदाम सीएससी में 108 की सुविधा उपलब्ध कराती है।।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!