
✍️सुमित गुप्ता संपर्क नंबर 8305141062
छत्तीसगढ़ झारखंड बॉर्डर पर स्थित ग्राम पौड़ी में आज दिनांक 10 सितंबर दिन बुधवार को होगा रंगारंग कार्यक्रम सांस्कृतिक “आर्केस्टा”

युवा जागृति गणेश पूजा समिति पौड़ी के अध्यक्ष राहुल नायक ने जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्राम पंचायत पौड़ी मैं गणेश पूजा समिति द्वारा सांस्कृतिक रंगारंग आर्केस्टा का आयोजन पौड़ी के खेल मैदान में किया गया,
जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में जशपुर विधानसभा विधायक बीजेपी श्रीमती रायमुनि भगत एवं विशिष्ट अतिथि के रुप में नगर पालिका अध्यक्ष जशपुर श्री अरविंद भगत, नगर पालिका उपाध्यक्ष माननीय यश प्रताप सिंह जूदेव, जिला पंचायत उपाध्यक्ष माननीय शौर्य प्रताप सिंह जूदेव, एवं माननीय कुंवर विजय आदित्य सिंह जूदेव कार्यक्रम में शामिल होंगे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय विधायक जशपुर रायमुनि भगत जी करेंगी वही कार्यक्रम का शुभारंभ सभी मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियो द्वारा फीता काटकर किया जाएगा,

समिति ने जानकारी देते हैं बताया कि कार्यक्रम के “मुख्य कलाकार एवं गायक 1.पंकज महली, 2.नारायण नायक, 3.दशरथ राम और मुख्य गायिका 1.चिंता देवी, 2.सुहाना देवी, 3.मीरा देवी जी होंगी”

कार्यक्रम का शुभारंभ आज रात्रि 8:00 बजे से किया जाएगा, समिति द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला पुलिस से विशेष मांग पर भारी सुरक्षा बल भी तैनात किए जाएंगे पुलिस बल द्वारा उपद्रवयो और हुड़दंयो करने वालों पर तुरंत कार्यवाई की जाएगी।

समिति द्वारा वाहन पार्किंग के लिए कार्यक्रम स्थल के पास पार्किंग जॉन भी बनाया जा रहा है ,नजिससे वाहनों की सुरक्षा एवं निगरानी की जा सके,
कार्यक्रम को पूर्ण रूप से सफल बनाने के लिए समिति द्वारा वालंटियर भी तैनात किए जाएंगे जो कार्यक्रम में हर रूप से कार्य करेंगे।।

युवा जागृति गणेश पूजा समिति 2025 पौड़ी के अध्यक्ष राहुल नायक, उपाध्यक्ष समारोह राम ,संरक्षक दुर्गा सिंह, कोसा अध्यक्ष अरविंद नायक एवं मनद नायक, सचिन शिवचरण नायक एवं मुन्ना नायक एवं सरपंच पुष्पा प्रधान की देखरेख में कार्यक्रम संपन्न कराया जा रहा है।।






