तंबाकछार, 29 जुलाई2025 – एचडीएफसी बैंक की एचआरडीपी परियोजना के अंतर्गत सृजन संस्था द्वारा तंबाकछार गांव में एक दिवसीय पशु स्वास्थ्य शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य पशुपालकों को जागरूक करना, पशुओं का टीकाकरण करना तथा मौसमी बीमारियों जैसे बुखार, डायरिया आदि की रोकथाम हेतु दवाइयों का वितरण करना था।
इस शिविर मे पशु चिकित्सा विभाग ने भी अपना सहयोग प्रदान किया । विभाग के सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी (AVFO) श्री गौरव कुमार गुप्ता, तीन प्रशिक्षित पशु सखी, एक पशु परिचारक, तथा सृजन संस्था की टीम ने शिविर को सफलतापूर्वक संचालित कराया । शिविर मे पशु विभाग द्वारा टीकाकरण सामग्री एवं तकनीकी मार्गदर्शन दिया गया।
शिविर के दौरान गाय, भैंस और बकरियों सहित 500 से अधिक पशुओं का टीकाकरण किया गया। यह शिविर पूरे गांव को कवर करते हुए किया गया, जिससे समग्र पशु स्वास्थ्य पर व्यापक असर पड़ा।
गांववासियों ने इस पहल की सराहना की और इसे पशु स्वास्थ्य एवं उत्पादकता में सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास माना। यह सहयोगात्मक प्रयास पशुपालन को सुरक्षित, टिकाऊ और लाभकारी बनाने की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम है।