Homeप्रदेशआधी रात को हाई वोल्टेज ड्रामा ओवरलोड के नाम पर अवैध वसूली...

आधी रात को हाई वोल्टेज ड्रामा ओवरलोड के नाम पर अवैध वसूली पर लोदाम टोल टैक्स में ड्राइवर संघ ने दिया धरना अवैध वसूली बंद करो के लगाए नारे….khabarupdate.live

✍🏻सुमित गुप्ता संपर्क नंबर 8305141062

जशपुर जिले के छत्तीसगढ़ झारखंड बॉर्डर पर बसे लोदाम टोल प्लाजा पर आधी रात हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला जहां अभी रात्रि 11 बजे ट्रक चालकों ने लोदाम टोल पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन किया और NH 43 को जाम कर दिया।।

जशपुर जिले के ड्राइवर संघ के अध्यक्ष फ़िरन यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि लोदाम टोल टैक्स अवैध वसूली का अड्डा बन गया है,जहां ड्राइवर से बदसलूकी और अवैध वसूली किया जा रहा था, ड्राइवरों ने आरोप लगाते हुए बताया कि अगर हम अतिरिक्त टैक्स₹100 नहीं देते हैं तो टोल टैक्स कर्मचारी द्वारा हमें मारने पीटने की धमकी दिया जाता है, आपको बता दे कि जशपुर जिले के पार्ट क्षेत्र सब्जी की बड़े पैमाने पर खेती पार्ट के किसानों द्वारा की जाती है, सब्जी को किसानों से लेकर झारखंड, बंगाल और बिहार मंडी ले जाया जाता हैं ।।

जहां लोदाम टोल टैक्स में फास्ट्रेक टैक्स देने के अतिरिक्त प्रत्येक पिकअप वाहन से ₹100 की अवैध वसूली और बड़े ट्रैकों से ओवरलोड के नाम पर ₹500 की अवैध वसूली लगातार की जा रही थी, जिस पर ट्रक ड्राइवरो का गुस्सा फूटा और उन्होंने अवैध वसूली के खिलाफ मोर्चा खोल दिया जिस पर टोल टैक्स कर्मचारी और ड्राइवर के बीच एक घंटे तक तीखी नोक जोक बहस बाजी और हाई वोल्टेज ड्रामा चला ड्राइवरों का गुस्सा बढ़ता देख टोल प्लाजा के मैनेजर वहां से भाग गए वहीं सूचना मिलने पर तत्काल लोदाम पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले को शांत करवाते हुए दोनों पक्ष को थाने ले आई है जहां दोनों पक्षकारों की बाते सुनी जा रही है।।

लोदाम थाना प्रभारी हर्षवर्धन चौरासे ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों पक्ष को थाने लाया गया है और हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!